Source:@neeraj____chopra/Insta
नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 2003 के बाद भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप पहला मेडल दिलाया है।
Source:@neeraj____chopra/Insta
नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
Source:@neeraj____chopra/Insta
इससे पहले भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिर्फ एक ही मेडल जीता था। साल 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था।
Source:@neeraj____chopra/Insta
इस इवेंट में नीरज चोपड़ा ने कुल पांच अटेम्प्ट किए जिसमें पहला और पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा।
Source:@neeraj____chopra/Insta
वहीं दूसरे अटेम्प्ट में नीरज ने 82.39 मीटर, तीसरे अटेम्प्ट में 86.37 मीटर और चौथे अटेम्प्ट में 88.13 मीटर भाला फेंका।
Source:@neeraj____chopra/Insta
बता दें कि ओरेगन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज यानी रविवार 24 जुलाई को आखिरी दिन है।
Source:@neeraj____chopra/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें