नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

Source:@neeraj____chopra/Insta

नीरज ने रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 2003 के बाद भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप पहला मेडल दिलाया है।

Source:@neeraj____chopra/Insta

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Source:@neeraj____chopra/Insta

साल 2003 में जीता था पदक

इससे पहले भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिर्फ एक ही मेडल जीता था। साल 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था।

Source:@neeraj____chopra/Insta

पांच अटेम्प्ट

इस इवेंट में नीरज चोपड़ा ने कुल पांच अटेम्प्ट किए जिसमें पहला और पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा।

Source:@neeraj____chopra/Insta

दूसरा, तीसरा और चौथा अटेम्प्ट

वहीं दूसरे अटेम्प्ट में नीरज ने 82.39 मीटर, तीसरे अटेम्प्ट में 86.37 मीटर और चौथे अटेम्प्ट में 88.13 मीटर भाला फेंका।

Source:@neeraj____chopra/Insta

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आखिरी दिन

बता दें कि ओरेगन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज यानी रविवार 24 जुलाई को आखिरी दिन है।

Source:@neeraj____chopra/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले बेन स्टोक्स