मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी महंगा और बड़ा है इस भारतीय क्रिकेटर का घर

Jul 28, 2023riyakasana

Source:Nmacc Instagram

मुकेश अंबानी ने अरबों रुपए खर्च करके अपना घर एंटीलिया तैयार किया लेकिन भारतीय क्रिकेटर समरजीत सिंह गायकवाड़ उनसे आगे हैं।

Source:Radhikaraje Gaekwad instagram

वडोदरा के महाराजा समरजीत सिंह का महल भारत का सबसे महंगा नीजी घर है।

समरजीत सिंह गायकवाड़  क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने फर्स्ट क्लास स्तर पर छह मैच खेले हैं। 

समरजीत सिंह का लक्ष्मी विलास महल 3,04,92,000 वर्ग फीट यानी करीब 700 एकड़ में फैला है। 

क्रिस्टल डुन के साथ-साथ अमेरिका की जुलिया एरट्ज ने भी इस साल लगभग 16 करोड़ रुपए की कमाई की है।

इस महल में प्रेम रोग, सरदार गब्बर सिंह, दिल ही तो है और ग्रैंड मस्ती जैसी कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।