Jun 03, 2024

लंबे बाल, सिर मे चोटी, साक्षी की Insta PICS में अलग लुक में दिखे एमएस धोनी

आलोक श्रीवास्तव

Source: Instagram/@sakshisingh_r

साक्षी की शेयर की गई तस्वीर में एमएस धोनी ने लंबे-लंबे बाल रखे थे और एक चोटी भी रख रखी थी।

Source: Instagram/@sakshisingh_r

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमएस धोनी को नया लुक हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया।

Source: Instagram/@sakshisingh_r

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की पत्नी साक्षी ने इटली के शहर पलेर्मो की तस्वीरें शेयर कीं।

Source: Instagram/@sakshisingh_r

साक्षी ने रेस्टोरेंट में धोनी और जीवा की तस्वीर शेयर की। दोनों एक-दूसरे को अजीबोगरीब लुक दे रहे थे।

Source: Instagram/@sakshisingh_r

एक तस्वीर में साक्षी, एमएस धोनी और उनकी बेटी जीवा तीनों ही डिनर टेबल पर थे।

Source: Instagram/@sakshisingh_r

साक्षी ने अन्य जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एक संतरे के पेड़ की और दूसरी सूर्यास्त की थी।

Source: Instagram/@sakshisingh_r

अरबपति मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी।

Source: Instagram/@sakshisingh_r

T20WC में सबसे ज्यादा नाबाद 50+ की पारी खेलने वाले बल्लेबाज, कोहली हैं नंबर 1