Dec 30, 2023 kapiltiwari
(Source: ANI)
एमएस धोनी अक्सर अपने फैसलों से फैंस को चौंकाते रहे हैं। ऐसा ही एक फैसला उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को लिया था।
धोनी ने इस दिन टेस्ट क्रिकेट में ना सिर्फ कप्तानी छोड़ी थी बल्कि रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी थी।
धोनी का ये फैसला 2014-15 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक मैच के दौरान लिया गया था। माही ने मेलबर्न में आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
माही के टेस्ट से रिटायरमेंट की जानकारी बीसीसीआई ने दी थी। बोर्ड ने इससे संबंधित एक प्रेस रिलीज जारी की थी।
उस प्रेस रिलीज में कहा गया था कि धोनी ने सभी फॉर्मेट में खेलने के स्ट्रेस की वजह से यह फैसला लिया है और बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है।
धोनी के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को सिडनी में खेले जाने वाले अगले मैच में टेस्ट की कप्तानी सौंप दी गई थी।
माही ने अपने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 24 रन बनाए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया का वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
धोनी ने रेड बॉल क्रिकेट में 90 मैच खेले जिसमें 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 33 हाफ सेंचुरी और 6 शतक लगाए। माही का सर्वोच्च स्कोर 224 रन था।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें