Apr 15, 2023Priya Sinha
Source: sportstiger_official/insta
Source: sportstiger_official/insta
यूं तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है।
Source: sportstiger_official/insta
धोनी ने चेन्नई में अपनी एक खास फैन से मुलाकात की है।
Source: sportstiger_official/insta
आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी की इस फैन की उम्र 88 साल है।
Source: sportstiger_official/insta
धोनी की क्यूट सी फैन बीजेपी नेता खुशबू सुंदर की सास लगती हैं।
Source: sportstiger_official/insta
बीजेपी राजनेता खुशबू सुंदर ने खुद एम.एस. धोनी से अपनी सास की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और धोनी को धन्यवाद भी कहा है।
Source: sportstiger_official/insta
अभिनेत्री से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर ने लिखा है कि धोनी से मिलने के बाद उनकी सास की उम्र कई साल बढ़ गई है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें