Apr 01, 2024

IPL: एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20 से अधिक रन ठोकने वाले भारतीय

Kapil Tiwari

धोनी ने दिल्ली के खिलाफ खेली बेहतरीन पारी

महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के इस सीजन में पहली बार बैट के साथ बेहतरीन पारी खेली।

Source: ani

धोनी ने खेली विस्फोटक पारी

धोनी ने इस मैच में 16 गेंद में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। माही ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

Source: ani

धोनी ने आखिरी ओवर में बनाए थे 20 रन

धोनी ने मैच के आखिरी ओवर में 20 रन ठोके। यह ओवर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का था।

Source: ani

20 रन से हार गई थी सीएसके

धोनी की इस पारी के बावजूद भी सीएसके इस मैच को 20 रन से हार गई थी। चेन्नई की यह इस सीजन की पहली हार थी।

Source: ani

धोनी बने पहले बल्लेबाज

इसी के साथ एमएस धोनी आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20 से अधिक रन ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

Source: ani

रोहित ने 8 बार किया है ऐसा

रोहित शर्मा 8 बार आईपीएल के एक मैच के एक ओवर में 20 से अधिक रन ठोक चुके हैं।

Source: ani

ऋषभ पंत भी हैं इस सूची में

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम भी इस सूची में है। पंत ने 6 बार एक ओवर में 20 से अधिक रन बनाए हैं।

Source: ani

इन खिलाड़ियों ने भी खेली है ऐसी पारियां

वीरेंद्र सहवाग, संजू सैमसन और युसूफ पठान ने आईपीएल के एक मैच के किसी एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

Source: ani

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज