Dec 31, 2023 kapiltiwari

(Source: ANI)

2023 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, एक ले चुका संन्यास

2023 में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए। उन्होंने 10 मैच की 17 पारियों में 47 विकेट लिए।

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 11 मैचों की 19 पारियों में 27.50 की औसत से 42 विकेट लिए।

तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 7 टेस्ट की 13 पारियों में 41 विकेट चटकाए हैं।

2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा के नाम हैं। ख्वाजा ने 13 मैच की 24 पारियों में 52.60 की औसत से 1210 रन बनाए हैं।

चौथे स्थान पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने इस साल 8 मैच खेले जिसकी 16 पारियों में 38 विकेट लिए। ब्रॉड ने एशेज के बाद संन्यास ले लिया था।

पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 16 टेस्ट पारियों में 38 विकेट लिए हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 14 टेस्ट पारियों में 33 विकेट चटकाए।

श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने इस साल 6 टेस्ट मैच खेले जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 30 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने इस साल 7 टेस्ट मैच खेले जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 27 विकेट लिए।