बिना हाफ सेंचुरी के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लियोन इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने बिना अर्धशतक के 1500 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं।

लियोन ने खेली 41 रन की पारी

नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 46 गेंद में 41 रन की पारी खेली थी।

लियोन ने संभाली थी पारी

नाथन लियोन ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 164 रन तक पहुंची

527 विकेट ले चुके हैं लियोन

नाथन लियोन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 128 टेस्ट मैच में 527 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

2. केमार रोच

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने 81 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 1174 रन बनाए, लेकिन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया।

270 विकेट हैं नाम

इस कैरेबियाई गेंदबाज ने अपने करियर में 270 टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने करियर में 11 बार 5 विकेट हॉल लिया।

3. वकार यूनुस

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनुस ने 87 टेस्ट की 120 पारियों में 1010 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया।

373 विकेट हैं नाम

वकार यूनुस ने अपने टेस्ट करियर में 3.25 की इकॉनोमी से रन देते हुए 373 विकेट अपने नाम किए हैं।

4. फ्रेड ट्रूमैन

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज फ्रेड ट्रूमैन ने करियर में 67 टेस्ट खेले। इसमें उन्होंने 981 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 307 विकेट लिए।

5. मोर्ने मोर्केल

साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने करियर में 86 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 944 रन बनाए। मोर्केल ने टेस्ट करियर में 309 विकेट लिए।