Apr 23, 2025

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय, केएल राहुल इस नंबर पर पहुंचे

Sanjay Savern

रोहित शर्मा 'टॉप पर

भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के नाम है। उन्होंने अब तक 537 छक्के लगाए हैं।

कोहली दूसरे नंबर पर

विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 427 छक्के लगाए हैं।

सूर्या के नाम 359 छक्के

सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अब तक 359 छक्के लगाए हैं और वो तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

चौथे नंबर पर संजू सैमसन

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 347 छक्के लगाए हैं।

धोनी ने लगाए हैं 346 सिक्स

इस लिस्ट में एमएस धोनी 346 सिक्स के साथ 5वें स्थान पर हैं। धोनी ने अपने टी20 करियर में अब तक 346 छक्के लगाए हैं।

केएल राहुल ने रैना को पीछे छोड़ा

केएल राहुल इस लिस्ट में रैना से आगे निकल गए और 327 छक्कों के साथ वो छठे नंबर पर हैं।

रैना ने जड़े थे 325 छक्के

सुरेश रैना ने अपनी टी20 करियर में कुल 325 छक्के जड़े थे और वो इस लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए।

हार्दिक पंड्या का जलवा

टी20 प्रारूप में छक्के लगाने के मामले में हार्दिक भी पीछे नहीं हैं और वो इस लिस्ट में 292 छक्कों के साथ 8वें स्थान पर हैं।

IPL 2025 में अपनी-अपनी टीमों पर बोझ बने ये खिलाड़ी, नीलामी में 10 करोड़ से भी ज्यादा में थे बिके