Mar 01, 2024
सुरेश रैना ने नॉकआउट में सबसे ज्यादा 24 पारियां खेली हैं। इन 24 पारियों में उनके नाम 714 रन हैं।
Source: twitter
दूसरे नंबर पर हैं दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी। इस खिलाड़ी ने आईपीएल नॉकआउट की 23 पारियों में 523 रन बनाए हैं।
Source: twitter
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कुल मिलाकर 10 नॉकआउट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 474 रन निकले हैं।
Source: twitter
शेन वॉटसन आईपीएल में कई टीमों से खेले। उनके नाम 12 नॉकआउट पारियों में 389 रन हैं।
Source: twitter
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी ने 11 नॉकआउट मैच में 388 रन बनाए हैं।
Source: twitter
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु ने आईपीएल में 14 नॉकआउट मैच में बल्लेबाजी की है। 14 पारियों में उन्होंने 374 रन बनाए हैं।
Source: twitter
इसके बाद नंबर आता है वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ का। इस खिलाड़ी ने 12 पारियों में 356 रन बनाए हैं।
Source: twitter
वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड ने 17 नॉकआउट मैचों में 341 रन बनाए।
Source: twitter
अंबाती रायुडू ने आईपीएल में 22 नॉकआउट मैच खेले हैं। 22 पारियों में उनके बल्ले से 335 रन निकले हैं।
Source: twitter
147 साल के इतिहास में 29 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच