Apr 25, 2025

IPL में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर, 3 विदेशी भी शामिल

Sanjay Savern

जीते मैचों में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

आईपीएल के जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम है। कोहली इस लिस्ट में 4635 रन के साथ नंबर 1 हैं।

रोहित दूसरे नंबर पर मौजूद

इस लिस्ट में कोहली के बाद यानी दूसरे नंबर पर हिटमैन 4171 रन के साथ मौजूद हैं।

धवन टॉप 3 में शामिल

आईपीएल खेलना छोड़ चुके धवन लिस्ट में तीसरे नंबर पर 3989 रन के साथ मौजूद हैं।

चौथे स्थान पर हैं डेविड वार्नर

इस सूची में पूर्व कंगारू बल्लेबाज डेविड वार्नर चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने आईपीएल में जीते हुए मैचों में 3710 रन बनाए थे।

रैना के नाम 3559 रन

सुरेश रैना ने आईपीएल में जीते हुए मैचों में कुल 3559 रन बनाए थे और वो पांचवें स्थान पर हैं।

क्रिस गेल भी लिस्ट में शामिल

क्रिस गेल ने इस लीग में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में 3153 रन से साछ छठे स्थान पर मौजूद हैं।

एबी भी किसी से कम नहीं

एबी डिविलियर्स ने इस लीग में जीते हुए मैचों में 3061 रन बनाए थे और वो सातवें स्थान पर हैं।

एमएस धोनी लिस्ट में 8वें नंबर पर

इस लीग में जीते हुए मैचों में 3033 रन बनाकर एमएस धोनी 8वें स्थान पर मौजूद हैं।

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, रोहित बने नंबर 1