IPL के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर, सुरेश रैना हैं नंबर 1

May 28, 2025, 09:16 PM
Photo Credit : ( AP )

सुरेश रैना पहले स्थान पर

आईपीएल प्लेऑफ मे सबसे ज्यादा रन रैना के नाम दर्ज है। उन्होंने 714 रन बनाए थे।

Photo Credit : ( AP )

दूसरे नंबर पर हैं धोनी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी 523 रन के साथ मौजूद हैं।

Photo Credit : ( AP )

शुभमन गिल तीसरे नंबर पर

इस सूची में शुभमन गिल तीसरे स्थान पर हैं। प्लेऑफ मैचों में उन्होंने अब तक 474 रन बनाए हैं।

Photo Credit : ( AP )

चौथे नंबर पर हैं डुप्लेसिस

प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में डुप्लेसिस चौथे नंबर पर हैं जिनके नाम पर 390 रन हैं।

Photo Credit : ( AP )

शेन वॉटसन भी लिस्ट में शामिल

शेन वॉटसन इस सूची में 5वें नंबर पर मौजूद है। प्लेऑफ में उन्होंने 389 रन बनाए थे।

Photo Credit : ( AP )

छठे नंबर पर हैं माइक हसी

प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में हसी छठे नंबर पर हैं जिनके नाम 388 रन दर्ज हैं।

Photo Credit : ( AP )

गिल के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका

शुभमन गिल के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका है। 50 रन बनाते ही वो दूसरे नंबर पर आ जाएंगे

Photo Credit : ( AP )