May 28, 2025

IPL के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर, सुरेश रैना हैं नंबर 1

Sanjay Savern

सुरेश रैना पहले स्थान पर

आईपीएल प्लेऑफ मे सबसे ज्यादा रन रैना के नाम दर्ज है। उन्होंने 714 रन बनाए थे।

दूसरे नंबर पर हैं धोनी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी 523 रन के साथ मौजूद हैं।

शुभमन गिल तीसरे नंबर पर

इस सूची में शुभमन गिल तीसरे स्थान पर हैं। प्लेऑफ मैचों में उन्होंने अब तक 474 रन बनाए हैं।

चौथे नंबर पर हैं डुप्लेसिस

प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में डुप्लेसिस चौथे नंबर पर हैं जिनके नाम पर 390 रन हैं।

शेन वॉटसन भी लिस्ट में शामिल

शेन वॉटसन इस सूची में 5वें नंबर पर मौजूद है। प्लेऑफ में उन्होंने 389 रन बनाए थे।

छठे नंबर पर हैं माइक हसी

प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में हसी छठे नंबर पर हैं जिनके नाम 388 रन दर्ज हैं।

गिल के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका

शुभमन गिल के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका है। 50 रन बनाते ही वो दूसरे नंबर पर आ जाएंगे

ये हैं IPL 2025 सभी टीमों के हाइएस्ट स्कोर