May 18, 2024

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन

Tanisk Tomar

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 14 मैच की 14 पारी में 32.07 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं।

Source: pti

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने 13 पारी में 41.60 की औसत और 149.64 की स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने 11 पारी में 34.50 की औसत और 167.47 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए।

इशान किशन

इशान किशन 14 पारी में 22.85 की औसत और 148.83 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए।

टिम डेविड

टिम डेविड ने 11 पारी में 30.12 की औसत और 158.55 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने 13 पारी में 18 की औसत और 143.04 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए।

नमन धीर

नमन धीर ने 7 पारी में 23.33 की औसत और 177.21 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं।

नेहल वढेरा

नेहल वढेरा ने 6 पारी में 18.16 की औसत और 129.76 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बना लिए हैं।

IPL में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, धोनी नंबर 1