Mar 13, 2024

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले तेज गेंदबाज

Kapil Tiwari

1. उमेश यादव

आईपीएल में केकेआर, आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज उमेश यादव सबसे अधिक 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं।

Source: @BCCI

इस सीजन गुजरात से खेलेंगे उमेश

इस भारतीय गेंदबाज के नाम आईपीएल में 141 मैचों में 136 विकेट दर्ज हैं। 2024 में उमेश यादव गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते दिखाई देंगे।

Source: @BCCI

2. जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल इतिहास में 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

Source: @BCCI

2013 से खेल रहे हैं बुमराह

बुमराह 2013 से आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वह 120 मैचों में 145 विकेट ले चुके हैं।

Source: ani

3. लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज और वर्तमान में गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं।

Source: ani

मलिंगा ने लिए हैं 170 विकेट

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं। बुमराह ने 2019 में आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी।

Source: ani

4. आशीष नेहरा

आईपीएल में आशीष नेहरा ने 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। नेहरा 2009 से लेकर 2019 तक खेले हैं जिसमें उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं।

Source: @BCCI

गुजरात के बॉलिंग कोच हैं नेहरा

आशीष नेहर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच हैं। इससे पहले नेहार आरसीबी के बॉलिंग कोच थे।

Source: @BCCI

5. जयदेव उनादकट

पिछले 13 साल से आईपीएल खेल रहे जयदेव उनादकट ने भी 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

Source: @BCCI

91 विकेट हैं उनादकट के नाम

उनादकट ने आईपीएल करियर में 94 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 91 विकेट लिए हैं।

Source: @BCCI

IPL के वे विकेटकीपर जिन्होंने टीम की कमान भी संभाली