Jan 06, 2024 kapiltiwari

(Source: PTI/ANI)

इस सूची में सचिन, रोहित और गेल से भी ऊपर हैं डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

वॉर्नर ने सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने 34 और 57 रन की पारी खेली।

डेविड वॉर्नर के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भी 8 विकेट से जीत दर्ज की और पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

वॉर्नर तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक (49) लगाने वाले खिलाड़ी हैं। सिडनी टेस्ट में उनके पास शतकों की हाफ सेंचुरी करने का मौका था।

इस सूची में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 342 पारियों में 45 सेंचुरी लगाई हैं।

इस सूची में क्रिस गेल (42) तीसरे, सनथ जयसूर्या (41) चौथे और रोहित शर्मा (40) पांचवें स्थान पर हैं। रोहित के पास गेल और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 340 पारियों में 40 शतक लगाए हैं और वह छठे स्थान पर हैं। वह रोहित के बराबर हैं।

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें