Mar 15, 2024

IPL में सफल रनचेज में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बैट्समैन

Sanjay Savern

डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने सफल रन चेज करते हुए 20 बार 50 प्लस की पारी खेली है।

Source: ap-photo

शिखर धवन

धवन ने भी आईपीएल में यह कमाल 20 बार किया है।

Source: ap-photo

गौतम गंभीर

गंभीर ने आईपीएल में सफर रन चेज करते हुए 18 बार 50 प्लस की पारी खेली थी।

Source: ap-photo

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने सफल रन चेज करते हुए 14 बार 50 प्लस की पारी खेली है।

विराट कोहली

कोहली ने आईपीएल में यह कमाल 13 बार किया है।

Source: ap-photo

शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने इस लीग में ऐसा 13 बार किया था।

Source: ap-photo

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने सफल रन चेज करते हुए 12 बार 50 रन से ज्यादा बनाए थे।

Source: ap-photo

क्रिस गेल

क्रिस गेल ने भी 12 बार ऐसी पारी खेली थी।

Source: ap-photo

IPL में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज