टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर नेपाल के नाम है। नेपाल ने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे।
टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के नाम दर्ज है। फरवरी 2019 में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे।
चेक गणराज्य ने अगस्त 2019 में तुर्की के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे।
मलेशिया ने भी एशियन गेम्स में थाईलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे।
टी20 की मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 267 रन ठोक दिए थे।
टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने भी 250+ का स्कोर बनाया है। कंगारू टीम ने सितंबर 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे।
टी20 की पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने सितंबर 2007 में केन्या के खिलाफ 260/6 का स्कोर बनाया था। यह मैच पहले टी20 वर्ल्ड कप का था।
टी20 की पहली चैंपियन टीम इंडिया भी 250 से उपर का स्कोर बना चुकी है। भारत ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका ने मार्च 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे।
टी20 की पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज यह मैच हार गई थी।