Feb 21, 2024

T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर करने वाली टीमें

Kapil Tiwari

नेपाल- 314/3

टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर नेपाल के नाम है। नेपाल ने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे।

Source: ACC

अफगानिस्तान- 278/3

टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के नाम दर्ज है। फरवरी 2019 में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे।

Source: ICC Twitter

चेक रिपब्लिक- 278/4

चेक गणराज्य ने अगस्त 2019 में तुर्की के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे।

Source: twitter

मलेशिया- 268/4

मलेशिया ने भी एशियन गेम्स में थाईलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे।

Source: ICC

इंग्लैंड- 267/3

टी20 की मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 267 रन ठोक दिए थे।

Source: ani

ऑस्ट्रेलिया- 263/3

टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने भी 250+ का स्कोर बनाया है। कंगारू टीम ने सितंबर 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे।

Source: ani

श्रीलंका- 260/6

टी20 की पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने सितंबर 2007 में केन्या के खिलाफ 260/6 का स्कोर बनाया था। यह मैच पहले टी20 वर्ल्ड कप का था।

Source: ICC

भारत- 260/5

टी20 की पहली चैंपियन टीम इंडिया भी 250 से उपर का स्कोर बना चुकी है। भारत ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे।

Source: ani

साउथ अफ्रीका- 259/4

साउथ अफ्रीका ने मार्च 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे।

Source: ICC

वेस्टइंडीज- 258/2

टी20 की पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज यह मैच हार गई थी।

Source: ani

फिट रहने के लिए दिन में 7 बार खाना खाता है WWE का यह रेसलर, 8 बार जा चुके जेल