ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 34 रन से मात दी।
मैक्सवेल ने यहां 55 रनों पर 120 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत टीम ने 241 रन बनाए।
यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 21वां मैच है जहां ऑस्ट्रेलिया ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।
टी20 में सबसे ज्यादा बार 200 का आंकड़ा छूने वाली वाली टीम भारत है।
भारतीय टीम ने अब तक जो भी टी20 मैच खेले हैं उसमें से उन्होंने 32 बार 200 का आंकड़ा हासिल किया ।
साउथ अफ्रीका की टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 22 बार टी20 में 200 का आंकड़ा पार किया है।
इंग्लैंड ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 20 बार 200 का स्कोर पार किया है।
न्यूजीलैंड भी इस मामले में इंग्लैंड की बराबरी पर हैं। वह भी 20 बार 200 का स्कोर पार कर चुके हैं।