जब किसी गेंदबाज की गेंद स्ट्राइकर एंड पर स्टंप पर लगती है तो बल्लेबाज बोल्ड होता है।
बल्लेबाज हवा में शॉट खेलता है। फील्डर ग्राउंड पर गेंद गिरने से पहले पकड़ता है तो कैच आउट होता है।
बल्लेबाज क्रीज से निकलकर शॉट खेलने की कोशिश करता है और चूक जाता है तो विकेटकीपर उसे स्टंप करता है।
रन लेने के प्रायस में बल्लेबाज क्रीज से बाहर रह जाए और फील्डर स्टंप पर थ्रो मार दे।
जब गेंद सीधे बल्लेबाज के पैड पर लगे और वह स्टंप्स के सामने पाया जाता है तो एलबीडब्ल्यू दिया जाता है।
जब बैट, पैर या हेलमेट जैसा कोई इक्विपमेंट स्टंप पर लग जाए तो बल्लेबाज हिट विकेट होता है।
बल्लेबाज चोटिल न हो और वह रिटायर होकर पवेलियन लौट जाए तो वह रिटायर्ड आउट होता है।
बल्लेबाज एक गेंद पर एक ही बार शॉट खेल सकता है। एक से ज्यादा बार शॉट लगाने की कोशिश करने पर आउट दिया जाता है।
अगर बल्लेबाज जानबूझकर विपक्षी टीम के फील्डर्स को बाधा पहुंचाए तो वह ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड होता है।
अगर बल्लेबाज गेंद को हाथ से रोकने का प्रयास करता है तो वह हैंडल द बॉल होता है।
विकेट गिरने पर अगला बल्लेबाज तय समय पर नहीं आता है या गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं होता है तो वह टाइम्ड आउट होता है।