Source: mcmary.kom/insta
Source: mcmary.kom/insta
मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को जोर का झटका तब लगा जब वे चोटिल होने के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गई।
Source: mcmary.kom/insta
मैरी कॉम को 48 किग्रा सेमीफाइनल के पहले दौर में चोटिल होने के चलते ट्रायल के बीच से ही हटना पड़ा है।
Source: mcmary.kom/insta
मैरी कॉम पहले ही राउंड में अपना बायां घुटना मुड़ा बैठीं थी और इसके बाद दूसरे राउंड में उनका संतुलन बिगड़ गया था।
Source: mcmary.kom/insta
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर होने के बाद मैरी कॉम ने कहा कि – ‘इसके लिए बहुत मेहनत कर रही थी, मुझे पहले कभी घुटने में चोट नहीं लगी...’
Source: mcmary.kom/insta
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में प्री क्वार्टर तक पहुंचने वाली मैरी कॉम के नाम 6 गोल्ड. 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
Source: mcmary.kom/insta
वहीं, लंदन ओलंपिक की कांस्य विजेता मैरी कॉम एशियन गेम्स में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें