चीन में खेल से सबको चित करेगी भारत की यह हसीना

Aug 03, 2023riyakasana

Photo Source:Manika Batra Instagram

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने वाली हैं। 

मनिका इस समय शानदार फॉर्म में हैं और देश को उनसे कई मेडल की उम्मीद है।

मनिका इन खेलों में सिंगल्स, महिला डबल्स, मिक्स्ड डबल्स और टीम इवेंट में हिस्सा लेंगी। 

करियर की शुरुआत से ही मनिका अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती और स्टाइल के कारण चर्चा में रही है।

सोशल मीडिया पर उनकी फैन फोलोउिंग इस बात का सबूत है कि यह हसीना लोगों के दिलों पर राज करती है।

मनिका पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में खाली हाथ रही थी। ऐसे में इस बार उनके पास खुद को साबित करने का मौका है।