Sep 06, 2023 riyakasana
Source: @antony00/insta
मैनचेस्टर यूनाइटेड के 23 साल के फुटबॉलर एंटनी पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने गंभीर आरोप लगाए है।
Source: @djgabicavallin/insta
एंटनी की गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला कैवालिन के मुताबिक जब वह प्रेगनेंट थीं तब एंटनी उन्हें मारा करते थे।
ग्रैबिएला ने दावा किया कि एंटनी ने उन्हें इतनी बुरी तरह मारा की उनके शरीर पर घाव हो जाते थे।
एंटनी के ऊपर दायर मुकाबले की गंभीरता देखते हुए ब्राजील ने निर्णय आने तक उन्हें टीम से बाहर कर दिया है।
ग्रैबिएला के लगाए गए आरोपों को एंटनी ने गलत बताया है। उन्होंने फैंस से ऐसी बातों पर भरोसा न करने को कहा।
एंटनी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 48 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8 गोल हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें