भारत के नीलेश कुलकर्णी ने अगस्त 1997 में टेस्ट में अपना डेब्यू किया। वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले और इकलौते भारतीय हैं।
ओपनर बल्लेबाज सदगोप्पन रमेश ने मार्च 1999 में वनडे में डेब्यू किया। वह सितंबर में अपने वनडे करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने 30 दिसंबर 2012 को चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया था।
भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था। उस मैच में उन्होंने 27 रन देकर 2 विकेट लिए थे। बैटिंग में उनका नंबर नहीं आया था।
अजित अगरकर ने 01-12-2006 को जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट लिया था।
अजित अगरकर ने उस मैच में 2.3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उसमें एक ओवर मेडन भी रहा था। अगरकर ने हर्शल गिब्स को अपना पहला शिकार बनाया था।
प्रज्ञान ओझा ने 6 जून 2009 को नॉटिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया था।
विराट कोहली ने 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उस मैच में उन्होंने नाबाद 26 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 31 मार्च 2011 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया था।