Changइंगलैंड में लियोनल मेसी की धूमe Focus

Source: championsleague/insta

Source: leomessi/insta

कंट्रोलर मेसी

इंग्लैंड के वेम्बली स्टेडियम में लियोनल मेसी अपने पुराने रंग में नजर आएं। उन्होंने गोल नहीं किया, लेकिन पूरे मैच को कंट्रोल जरूर किया।

Source: leomessi/insta

अहम भूमिका

मेसी ने अटैक से लेकर मिडफील्ड और डिफेंस में भी अहम भूमिका निभाई और साथ ही उन्होंने दो गोल भी असिस्ट किए।

Source: leomessi/insta

दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब

इंग्लैंड में हुए इस मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अपने करियर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम हासिल कर लिया है।

Source: leomessi/insta

मैन ऑफ द मैच

मेसी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

Source: leomessi/insta

वर्ल्ड कप पर नजर

अब शानदार खिलाड़ी मेसी की नजरें इस साल नवंबर-दिसंबर में कतर में होने वाली फीफा वर्ल्ड कप है।

Source: leomessi/insta

1986 के बाद चैंपियन

ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर मेसी कतर में भी अपने रंग में दिखाई दिए तो अर्जेंटीना की टीम 1986 के बाद चैंपियन बन सकती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें