May 18, 2024

8 करोड़ में बिका लियोनल मेसी का साइन किया हुआ नैपकिन

Riya Kasana

लियोनल मेसी दुनिया के महान, लोकप्रिय और अमीर फुटबॉलर्स में शामिल हैं।

Source: ani

इस खिलाड़ी के साइन किए हुए नैपकिन का ऑक्शन हुआ जो कि 8 करोड़ रुपए में बिका।

Source: ani

यह नैपकिन कोई आम नैपकिन नहीं है। लियोनल मेसी के करियर में यह काफी अहम है।

Source: ani

मेसी ने 13 साल की उम्र में अपने सबसे पहले क्लब बार्सिलोना के साथ करार किया था।

Source: ani

बार्सिलोना के डायरेक्टर ऑफ फुटबॉल चार्ल्स रेकसास्क जब मेसी से मिले तो उनके पास कानूनी कागजात नहीं थे।

Source: ani

चालर्स ने नैपकिन पर ही मेसी से साइन करके डील की थी। बाद में पेपर तैयार किए गए।

Source: ani

मेसी और बार्सिलोना की इस ऐतिहासिक डील का नैपकिन ऑक्शन में 8 करोड़ रुपए में बिका।

Source: ani

मेसी लगभग 20 साल तक बार्सिलोना से जुड़े रहे जिसमें उन्होने 778 मैचों में 672 गोल किए।

Source: ani

IPL 2024 में 66 मैच तक सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी