Sep 04, 2023 riyakasana
मेसी रविवार को एमएलसी में पहली लॉस एंजेलेस में उतरे जहां उन्हें देखने के लिए पूरा हॉलीवुड उमड़ पड़ा।
Source:lionel messi Instagram
मेसी की टीम इंटर मिलान ने लॉस एंजिलिस फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया।
Source:lionel messi Instagram
मैच देखने आने वालों में पॉपस्टार सेलेना गोमेज शामिल थीं।
Source: Selena Gomez Instagram
सेलेना मैच के दौरान हर मौके पर काफी उत्साहित दिखाई दीं और उनकी तस्वीरें वायरल हुईं।
Source: Twitter
दिग्गज एक्टर लिनार्डो डीकैपिरियो भी स्टैंड्स में नजर आए।
Source: Twitter
स्पाइडर के हीरो टॉम हौलेंड भी मेसी को देखने स्टेडियम आने वालों में शामिल थे।
Source: tom halland Instagram
प्रिंस हैरी भी यह मुकाबला देखने एलए पहुंचे थे और घरेलू टीम की हार से निराश थे।
Source: Twitter
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें