लियोनल मेसी को देखने उमड़ा पूरा हॉलीवुड, सेलेना गोमेज से लेकर प्रिंस हैरी आए नजर

Sep 04, 2023 riyakasana

मेसी रविवार को एमएलसी में पहली लॉस एंजेलेस में उतरे जहां उन्हें देखने के लिए पूरा हॉलीवुड उमड़ पड़ा।  

Source:lionel messi Instagram

 मेसी की टीम इंटर मिलान ने लॉस एंजिलिस फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया।

Source:lionel messi Instagram

मैच देखने आने वालों में पॉपस्टार सेलेना गोमेज शामिल थीं। 

Source: Selena Gomez Instagram

सेलेना मैच के दौरान हर मौके पर काफी उत्साहित दिखाई दीं और उनकी तस्वीरें वायरल हुईं।

Source: Twitter

दिग्गज एक्टर लिनार्डो डीकैपिरियो भी स्टैंड्स में नजर आए। 

Source: Twitter

स्पाइडर के हीरो टॉम हौलेंड भी मेसी को देखने स्टेडियम आने वालों में शामिल थे।

Source: tom halland Instagram

प्रिंस हैरी भी यह मुकाबला देखने एलए पहुंचे थे और घरेलू टीम की हार से निराश थे।

Source: Twitter