Apr 01, 2024

ये हैं IPL में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले भारतीय

Sanjay Savern

वीरेंद्र सहवाग

सहवाग ने आईपीएल में सबसे कम 604 गेंदों पर 1000 रन बनाए थे।

Source: ap-photo

यूसुफ पठान

यूसुफ पठान ने 617 गेंदों पर ये कमाल किया था।

Source: ap-photo

ऋषभ पंत

पंत ने आईपीएल में 630 गेंदों पर 1000 रन बनाए थे।

Source: ap-photo

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने 651 गेंदों पर 1000 रन का आंकड़ा छूआ था।

Source: ap-photo

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने 692 गेंदों पर रन का ये आंकड़ा छूआ था।

Source: ap-photo

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने ये कमाल 697 गेंदों पर किया।

Source: ap-photo

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने 1000 रन आईपीएल में 702 गेंदों पर बनाए।

Source: ap-photo

क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या ने भी ऐसा 702 गेंदों पर किया था।

Source: ap-photo

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें