क्रिकेट में आपने कई बार चाइनामैन गेंदबाजों का जिक्र सुना होगा। आज जानिए कौन हैं चाइनामैन और कहां से आया यह नाम।

चाइनामैन गेंदबाज

भारत के कुलदीप यादव, साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी, ब्रैड हॉग, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स जैसे कई बड़े गेंदबाज चाइनामैन हैं।

कौन होते हैं चाइनामैन गेंदबाज

चाइनामैन गेंदबाज वह स्पिनर होते हैं जो कि बाएं हाथ से लेग स्पिन करते हैं। इस तरह की गेंदबाजी करना आसान नहीं होता।

कैसे गेंदबाजी करते हैं चाइनामैन

इस स्टाइल से की गई गेंद टप्पा पड़ने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर की ओर आती है और बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर की ओर घूमती है।

चाइनामैन का चाइनीजी कनेक्शन

इस स्टाइल की गेंदबाजी करने वालों को चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता है। यह नाम वेस्टइंडीज के एलिस एचॉन्ग के कारण पड़ा।

एलिस एचॉन्ग पर पड़ा नाम

एलिस एचॉन्ग चीनी मूल के थे जो कि वेस्टइंडीज के लिए खेले। 1931 में एक मैच के दौरान उन्होंने बाएं हाथ से लेग स्पिन गेंद डाली जिसपर इंग्लैंड के वाल्टर रॉबिंस आउट हो गए।

अंग्रेजी बल्लेबाज ने दिया नाम

वाल्टर ने आउट होते हुए कहा, 'एक चाइनामैन ने ऐसी गेंदबाजी की।' जवाब में लियरी कॉन्सटैनटाइन ने कहा, 'यह गेंदबाज के लिए कहा या गेंद के लिए।'

और भी हैं दावे

क्रिकेट लेखक जाइल्स विलकॉक के मुताबिक 'चाइनामैन' शब्द का प्रयोग एलिस एचांग से पहले भी किया गया। उनके मुताबिक यॉर्कशायर में 1910 से पहले ऐसा हुआ था।

भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज

यहीं से इस तरह की गेंदबाजी करने वालों को चाइनामैन कहा जाने लगा। कुलदीप यादव भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले।