Change Focus

Krunal Pandya बने पापा, बेटे और पत्नी संग शेयर की तस्वीरें

Source:@krunalpandya_official/Insta

क्रुणाल बने पापा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। क्रुणाल ने ये खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Source:@krunalpandya_official/Insta

IPL के बाद किया प्रपोज

क्रुणाल पंड्या ने पंखुड़ी को आईपीएल 2017 का खिताब जीतने के बाद प्रपोज किया था। उसी साल 27 दिसंबर को दोनों ने शादी रचाई थी।

Source:@krunalpandya_official/Insta

बेटे का नाम 

क्रुणाल ने अपने बेटे का नाम भी बताया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम कवीर क्रुणाल पंड्या रखा है।

Source:@krunalpandya_official/Insta

आईपीएल डेब्यू

क्रुणाल ने साल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते 

Source:@krunalpandya_official/Insta

टीम इंडिया के लिए डेब्यू

क्रुणाल को साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।

Source:@krunalpandya_official/Insta

विकेट और रन

क्रुणाल पांड्या ने अब तक कुल  5 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं और  254 रन बनाए हैं।

Source:@krunalpandya_official/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास