जानिए कौन हैं दिल्ली रणजी टीम के कप्तान यश ढुल

Source:@yashdhull22/Insta

Dec 13, 2022

rituraj

युवा बल्लेबाज़ यश ढुल को दिल्ली रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है।

Source:@yashdhull22/Insta

धुल संभवत: दिल्ली की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं।

Source:@yashdhull22/Insta

धुल ने पिछले सीज़न ही प्रथम श्रेणी मैचों में डेब्यू किया था और आठ मैचों में 74.54 की औसत से चार शतकों के साथ 820 रन बनाए थे।

Source:@yashdhull22/Insta

डीडीसीए चाहता है कि दिल्ली की टीम में कुछ बदलाव हो और ढुल के हाथों में टीम की कमान सौंप इसकी शुरुआत हो चुकी है।

Source:@yashdhull22/Insta

यश ढुल दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 11 नवंबर 2002 को नई दिल्ली में हुआ था। 

Source:@yashdhull22/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ईशान किशन से रोहित शर्मा तक, इन खिलाड़ियों ने जड़ा है दोहरा शतक