जानिए तलाक के बाद कहां रहेगा सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का बेटा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह किया है।

इन सबके बीच सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा का बयान सामने आया है जिसमें यह साफ हो गया है कि सानिया ने अपने पति शोएब को तलाक दिया है।

बता दें, सानिया मिर्जा और शोएब मिलक ने 12 अप्रैल 2010 शादी की थी।

शादी के 8 साल बाद यानी 2018 में उनके बेट इजहान मिर्जा मिलक का जन्म हुआ था।

ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि सोनिया और शोएब के तलाक के बाद उनके बेटे इजहान किसके साथ रहेंगे।

इस मामले पर शोएब मलिक के करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक, शोएब और सानिया के बेटे इजहान दुबई में ही रहेंगे।

हालांकि, शोएब और सानिया दोनों ही अपने बेटे की परवरिश साथ में करेंगे। बता दें, सानिया का दुबई में भी एक घर है।

खबरों के मुताबिक, सानिया और उनके पति शोएब पिछले एक साल से अलग रह रहे थे, बेटा इजहान अपनी मां के साथ दुबई में रहता है जबकि शोएब ज्यादातर पाकिस्तान में रहते हैं।