Dec 28, 2023 riyakasana

(Source: KL Rahul Insta)

जानें केएल राहुल की कितनी नेटवर्थ, कहां-कहां से करते हैं कमाई

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल की कुल नेटवर्थ 99.83 करोड़ यानी लगभग 100 करोड़ रुपए हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल की कमाई के मुख्य रूप से तीन सोर्स हैं।

राहुल आईपीएल और टीम इंडिया की सैलेरी के अलावा एंडोर्समेंट से भी काफी पैसा कमाते हैं।

केएल राहुल को टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए सालाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा हर मैच के लिए फीस अलग से दी जाती है।

राहुल को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने के लिए 17 करोड़ रुपए मिलते हैं ।

उनके पास एस्टन मार्टिन डीबी11, ऑडीआर8 और लैबॉर्गिनी हुराकैन स्पाइडर जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं।

राहुल स्पीकर ब्रैंड बोट, पूमा, रेड बुल जैसे कई बड़े ब्रैंड्स को एंडोर्स करते हैं। राहुल ने बेंगलुरु में अपने लिए अलीशान घर बनाया है।