Apr 18, 2024

करोड़ों कमाने वाले बेटे से इंप्रेस नहीं है मां, KL राहुल ने बताया क्यों रहती हैं खफा

Riya Kasana

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 में हुआ था।

Source: @klrahul

मैंगलोर में पैदा हुए केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी नाम कमाया है।

Source: @klrahul

यही कारण है कि आईपीएल और बीसीसीआई से करोड़ों की सैलेरी पाते हैं।

Source: @klrahul

वहीं राहुल एड्स से भी काफी कमाई करते हैं।

Source: @klrahul

राहुल की करोड़ों की कमाई और क्रिकेट में सफलता उनकी मां को प्रभावित नहीं कर पाई है।

Source: @klrahul

राहुल की मां को आज भी मलाल है कि उनके बेटे ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी नहीं की है।

Source: @klrahul

एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि उनकी मां चाहती हैं कि अपनी बीटेक की डिग्री पूरी करें।

Source: @klrahul

उनके माता-पिता को उनके टीम में आने से ज्यादा खुशी तब हुई जब राहुल की आरबीआई में सरकारी नौकरी लगी थी।

Source: @klrahul

ये हैं IPL 2024 में बल्ले से कमाल करने वाले कप्तान