Sep 04, 2023riyakasana
Source: Jasprit Bumrah Instagram
जसप्रीत बुमराह एशिया कप के बीच से भारत लौट आए हैं। वह बेटे के पिता बन गए हैं।
शादी के दो साल बाद जसप्रीत बुमराह और संजना की जिंदगी में नया मेहमान आया है।
बुमराह और संजना की लवस्टोरी साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप से शुरू हुई थी।
बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा थे और संजना टीवी प्रेजेंटर के तौर पर टूर्नामेंट कवर कर रही थीं।
बुमराह और संजना शुरुआत में एक-दूसरे को घमंडी समझते थे लेकिन फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया। साल 2021 में दोनों ने शादी की और तब तक किसी को उनके अफेयर की भनक भी नहीं लगी।
संजना की शादी की मेहंदी में बने वर्ल्ड कप से दोनों की लवस्टोरी का खुलासा हुआ।