Mar 09, 2024

जेम्स एंडरसन ने इन खिलाड़ियों को आउट कर हासिल किए माइलस्टोन

Kapil Tiwari

187वें टेस्ट में लिया 700वां विकेट

एंडरसन ने 41 साल की उम्र में 187वें टेस्ट में यह उपलब्ध अपने नाम किया। वह शेन वॉर्न (708) और मुरलीधरन (800) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Source: pti

पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन

जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। उनके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिनके नाम 604 विकेट हैं।

Source: pti

एंडरसन का 100वां शिकार

एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान जैक कालिस को अपना 100वां शिकार बनाया था।

Source: ani

200वां शिकार

एंडरसन का 200वां शिकार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल थे।

Source: ani

300वां विकेट

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर फ्यूलटन जेम्स एंडरसन के 300वें शिकार बने थे।

Source: ani

400वां विकेट

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को जेम्स एंडरसन ने अपना 400वां शिकार बनाया था।

Source: ani

500वां विकेट

जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट को अपने टेस्ट करियर का 500वां शिकार बनाया था।

Source: ani

एंडरसन का 600वां शिकार

पाकिस्तान के अजहर अली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के 600वें शिकार बने थे।

Source: ani

एंडरनसन ने पूरे किए 700 विकेट

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। कुलदीप यादव उनके 700वें शिकार बने।

Source: pti

IPL में 250+ के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा बार 30+ रन बनाने वाले बल्लेबाज