बेहद खूबसूरत हैं इरफान पठान की पत्नी, 8 साल बाद हटाया नकाब

इरफान पठान की शादी को 8 साल हो चुके हैं।

उन्होंने शादी की 8वीं सालगिरह पर पत्नी सफा बेग के साथ तस्वीर शेयर की।

इरफान पठान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनकी पत्नी पहली बार बिना नकाब के नजर आ रही है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मूड बूस्टर, कॉमेडियन, ट्रबलमेकर, मेरी दोस्त, मेरी साथी और मेरी बच्चों की मां। 8 साल की मुबारकबाद।'

शादी के बाद से ही इरफान ने कभी भी पत्नी का चेहरा सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया।

ज्यादातर मौकों पर सफा हिजाब और बुर्के में नजर आती थीं। अब उनकी तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है।

फैंस का कहना है कि पठान की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं और किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।

पठान ने साल 2016 में सफा बेग से शादी की थी। वह अब दो बेटों के पिता हैं।