Apr 18, 2024
KKR के सुनील नरेन ने 16 अप्रैल 2024 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच हार गई।
Source: ani
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में ऐसा सातवीं बार हुआ, जब किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया, लेकिन उसकी टीम ने मैच गंवा दिया।
Source: ani
IPL में शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाने वाले पहले प्लेयर एंड्रूय सायमंड्स थे। उन्होंने 2008 में RR के खिलाफ सेंचुरी लगाई पर डेक्कन चार्जर्स मैच हार गई।
Source: ani
IPL में शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाने वाले दूसरे प्लेयर ऋद्धिमान साहा थे। उन्होंने 2014 में KKR के खिलाफ सेंचुरी लगाई पर किंग्स XI पंजाब मैच हार गई।
Source: ani
IPL में शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाने वाले तीसरे प्लेयर ऋषभ पंत थे। उन्होंने 2018 में SRH के खिलाफ सेंचुरी लगाई पर दिल्ली कैपिटल्स मैच हार गई।
Source: ani
IPL में शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाने वाले चौथे प्लेयर संजू सैमसन थे। उन्होंने 2021 में PBKS के खिलाफ सेंचुरी लगाई पर राजस्थान रॉयल्स मैच हार गई।
Source: ani
IPL में शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाने वाले 5वें प्लेयर यशस्वी जायसवाल थे। उन्होंने 2023 में MI के खिलाफ सेंचुरी लगाई पर राजस्थान रॉयल्स मैच हार गई।
Source: ani
IPL में शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाने वाले छठे प्लेयर विराट कोहली थे। उन्होंने 2024 में RR के खिलाफ सेंचुरी लगाई पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच हार गई।
Source: ani
करोड़ों कमाने वाले बेटे से इंप्रेस नहीं है मां, KL राहुल ने बताया क्यों रहती हैं खफा