Mar 22, 2025

IPL: ये हैं अब तक एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाला गेंदबाज

Archana Keshri

IPL में बल्लेबाजों का दबदबा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को आमतौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। फ्लैट पिचें, छोटी बाउंड्री और बड़े स्कोरिंग मुकाबले इसे बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बना देते हैं। ऐसे में किसी गेंदबाज के लिए पूरी तरह मैच पर हावी होना दुर्लभ होता है।

Source: ESPNcricinfo

डॉट बॉल का महत्व

IPL जैसे हाई-स्कोरिंग टूर्नामेंट में एक डॉट बॉल (जिस पर कोई रन नहीं बनता) काफी कीमती मानी जाती है। यह बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ाने और मैच का रुख बदलने का दम रखती है।

Source: ESPNcricinfo

गेंदबाजों के लिए सीमित ओवर

IPL के नियमों के अनुसार, एक गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर ही डाल सकता है, यानी उसके पास केवल 24 वैध गेंदें फेंकने का मौका होता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल डालना किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है।

Source: ESPNcricinfo

IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल

क्या आप जानते हैं कि IPL के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने का रिकॉर्ड क्या है?

Source: ESPNcricinfo

इस लीग में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने का रिकॉर्ड 20 डॉट बॉल का है!

Source: ESPNcricinfo

कौन है यह गेंदबाज?

जिस गेंदबाज ने IPL में 24 में से 20 गेंदें डॉट फेंकने का कारनामा किया है, वह कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर हैं।

Source: ESPNcricinfo

कब और कहां हुआ यह रिकॉर्ड?

दीपक चाहर ने यह शानदार प्रदर्शन IPL 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई में किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

Source: ESPNcricinfo

मैच का नतीजा

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया था।

Source: ESPNcricinfo

क्रिकेट जगत के इन सितारों ने खुद से 10 साल से भी ज्यादा छोटी महिलाओं से की शादी