आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच एमएस धोनी ने खेले हैं। एमएस धोनी ने 233 मैच (CSK/RPS) में टीम की कमान संभाली और 135 मैच जीते।
आईपीएल में बतौर कप्तान दूसरे सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं। रोहित शर्मा ने 158 मैच (MI) में टीम की कमान संभाली और 87 मुकाबले जीते।
रोहित शर्मा ने अपनी अगुआई में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया। वह आईपीएल खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्सा थे।
आईपीएल में बतौर कप्तान तीसरे सबसे ज्यादा मैच विराट कोहली ने खेले हैं। विराट कोहली ने 143 मैच (RCB) में टीम की कमान संभाली और 66 मैच जीते।
IPL में 80 से ज्यादा मैच में कप्तानी करने वालों में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल में बतौर कप्तान चौथे सबसे ज्यादा मैच गौतम गंभीर ने खेले हैं। गौतम गंभीर ने 129 मैच (DC/KKR) में टीम की कमान संभाली और 71 मैच जीते।
आईपीएल में बतौर कप्तान पांचवें सबसे ज्यादा मैच डेविड वॉर्नर ने खेले हैं। डेविड वॉर्नर ने 83 मैच (DC/SRH) में टीम की कमान संभाली और 40 मैच जीते।
आईपीएल में बतौर कप्तान छठे सबसे ज्यादा मैच श्रेयस अय्यर ने खेले हैं। श्रेयस अय्यर ने 81 मैच (DC/KKR/PBKS) में टीम की कमान संभाली और 45 मैच जीते।
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाया। उनकी अगुआई में केकेआर ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता।