ये हैं IPL की 1 पारी में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले क्रिकेटर्स की टीमें

आईपीएल के किसी 1 मैच की 1 पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की टीम के रन आउट हुए हैं।

यह अनचाहा रिकॉर्ड IPL के पहले सीजन में 21 मई 2008 को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच में बना था।

उस मैच में मुंबई के 5 खिलाड़ी रन आउट हुए थे, जिसमें सचिन तेंदुलकर और आशीश नेहरा भी शामिल थे।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच 10 अप्रैल 2012 को आईपीएल का मुकाबला खेला गया था।

उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के 4 खिलाड़ी रन आउट हुए थे, जिसमें रैना, अश्विन और मुरली विजय शामिल थे।

आईपीएल 2012 में ही पुणे वारियर्स के खिलाफ मैच (3 मई) में मुंबई इंडियंस के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए थे।

IPL 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच (29 अप्रैल) में भी मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी रन आउट हुए थे।

IPL के पहले सीजन के 18वें मैच में सौरव गांगुली की अगुआई वाली केकेआर के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए थे।

IPL 2008 में 5 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया था।

उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनिल कुंबले, जैक्स कैलिस और देवराज पाटिल रन आउट हो गए थे।