लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श आईपीएल 2025 में शतक जड़ते ही एक इतिहास का हिस्सा हो गए।
मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 56 गेंदों में शतक बनाया।
मिचेल ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
मिचेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय 46 टेस्ट, 93 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं।
इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन 2008 में उनके भाई शॉन मार्श ने शतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज शॉन मार्श ने पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 69 गेंदों में 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
जबकि शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट, 73 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले दोनों ऑस्ट्रेलियाई भाई ने इतिहास बनाया है। इसके अलावा ऐसा अभी तक किसी दूसरे बल्लेबाजों ने नहीं किया।