Sep 06, 2023riyakasana

Source:@rahultewatia20/Insta

IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाला भारतीय क्रिकेटर बना पिता, बेटी का हुआ जन्म

भारतीय क्रिकेटर राहुल तेवतिया की जिंदगी में नई खुशी आई है।

तेवतिया पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने 6 सितंबर को बेटी को जन्म दिया है।

इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर शेयर करके तेवतिया ने फैंस को यह खुशखबरी दी।

तस्वीर के कैप्शन में तेवतिया ने लिखा, 'आज हम दो से तीन हो गए। वह आ गई है। सुंदर और प्यारी।'

गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले राहुल आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगा चुके हैं। 

साल 2020 में तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ लीग राउंड के मुकाबले में एक ओवर में  5 छक्के लगाए थे।