Mar 24, 2024
आईपीएल की शुरुआत को 16 साल हो चुके हैं। लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था।
Source: www.ipl.com
2008 से लेकर 2024 तक आईपीएल को पांच बड़ी कंपनियों ने अलग-अलग समय पर स्पॉन्सर किया।
Source: www.ipl.com
आईपीएल का सबसे पहला स्पॉन्सर डीएलएफ था। डीएलएफ 2008 से 2012 तक स्पॉन्सर रहा।
Source: www.ipl.com
डीएलएफ ने 100 मीलियन डॉलर की डील की थी जो कि उस समय कि सबसे बड़ी बिजनेस डील में शामिल थे।
Source: www.ipl.com
पेप्सी ने 2013 से लेकर 2015 तक के सीजन को स्पॉन्सर किया। इस डील से भी बीसीसीआई को करोड़ों का फायदा हुआ था।
Source: www.ipl.com
पेप्सी के बाद वीवो 2016 से 2020 तक लीग का स्पॉन्सर रहा। 2200 करोड़ रुपए की यह डील 2020 में भारत-चीन विवाद के कारण खत्म कर दी गई थी।
Source: www.ipl.com
ड्रीम इलेवन ने 2020 में लीग की स्पॉन्सरशिप हासिल की। कोविड 19 के कारण आईपीएल सितंबर में आयोजित हुआ था।
Source: www.ipl.com
2021 में आईपीएल दो भागों में आयोजित हुआ। वीवो एक बार फिर टाइटल स्पॉन्सर बना लेकिन राजनीतिक रिश्तों में खट्टास के कारण करार खत्म हो गया।
Source: www.ipl.com
2022 में टाटा ने टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की। यह डील शुरुआत में केवल दो साल के लिए हुई थी हालांकि इस साल इसे बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है।
Source: www.ipl.com
ये हैं IPL में सबसे ज्यादा ओवर करने वाले गेंदबाज