Mar 24, 2024

ये हैं IPL के 17 सीजन के टाइटल स्पॉन्सर

Riya Kasana

आईपीएल की शुरुआत को 16 साल हो चुके हैं। लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था।

Source: www.ipl.com

2008 से लेकर 2024 तक आईपीएल को पांच बड़ी कंपनियों ने अलग-अलग समय पर स्पॉन्सर किया।

Source: www.ipl.com

आईपीएल का सबसे पहला स्पॉन्सर डीएलएफ था। डीएलएफ 2008 से 2012 तक स्पॉन्सर रहा।

Source: www.ipl.com

डीएलएफ

डीएलएफ ने 100 मीलियन डॉलर की डील की थी जो कि उस समय कि सबसे बड़ी बिजनेस डील में शामिल थे।

Source: www.ipl.com

पेप्सी

पेप्सी ने 2013 से लेकर 2015 तक के सीजन को स्पॉन्सर किया। इस डील से भी बीसीसीआई को करोड़ों का फायदा हुआ था।

Source: www.ipl.com

वीवो

पेप्सी के बाद वीवो 2016 से 2020 तक लीग का स्पॉन्सर रहा। 2200 करोड़ रुपए की यह डील 2020 में भारत-चीन विवाद के कारण खत्म कर दी गई थी।

Source: www.ipl.com

ड्रीम इलेवन

ड्रीम इलेवन ने 2020 में लीग की स्पॉन्सरशिप हासिल की। कोविड 19 के कारण आईपीएल सितंबर में आयोजित हुआ था।

Source: www.ipl.com

वीवो

2021 में आईपीएल दो भागों में आयोजित हुआ। वीवो एक बार फिर टाइटल स्पॉन्सर बना लेकिन राजनीतिक रिश्तों में खट्टास के कारण करार खत्म हो गया।

Source: www.ipl.com

टाटा

2022 में टाटा ने टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की। यह डील शुरुआत में केवल दो साल के लिए हुई थी हालांकि इस साल इसे बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है।

Source: www.ipl.com

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा ओवर करने वाले गेंदबाज