IPL 2025 फाइनल में विराट के बल्ले से टूटा गब्बर का ये महारिकॉर्ड, बन गए नंबर-1 बल्लेबाज

Jun 03, 2025, 10:35 PM
Photo Credit : ( ANI )

विराट कोली ने आईपीएल 2025 सीजन में 600 से ज्यादा रन बना लिया है।

Photo Credit : ( ANI )

विराट ने तोड़ा गब्बर का रिकॉर्ड

इसके साथ ही उन्होंने गब्बर का एक महारिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया है।

Photo Credit : ( ANI )

रन

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में विराट कोहली ने 35 गेंदों की पारी में 43 रन बनाए।

Photo Credit : ( ANI )

बनाया ये रिकॉर्ड

इस दौरान उन्होंने तीन चौके भी जड़े। जैसे ही उन्होंने अंतिम चौका जड़ा वो एक रिकॉर्ड अपने नाम कर गए।

Photo Credit : ( ANI )

कोहली के IPL में चौके

विराट कोहली के आईपीएल में 769 चौके हो गए हैं। इससे पहले सबसे अधिक चौके जड़ने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था।

Photo Credit : ( ANI )

शिखर धवन के चौके

शिखर धवन ने आईपीएल में 768 चौके जड़े थे जिसे अब कोहली ने तोड़ दिया है।

Photo Credit : ( ANI )

इतना रन बनाने वाले बल्लेबाज

इसके साथ ही विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Photo Credit : ( ANI )

कोहली के इस सीजन में चौके

इस सीजन की बात करें विराट कोहली ने 66 चौके लगाए हैं। हालांकि टॉप पर गुजरात टाइटंस के स्टार युवा ओपनर साई सुदर्शन (88 चौके) हैं।

Photo Credit : ( ANI )