Mar 28, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को मात दी।
Source: www.ipl.com
हैदराबाद ने इस मैच में 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर खड़ा किया।
Source: www.ipl.com
मैच में छक्के-चौकों की बरसात हो रही थी। हैदराबादी फैंस झूम रहे थे।
Source: www.ipl.com
टीम का प्रदर्शन देखकर मालकिन काव्या मारन के चेहरे पर भी खुशी साफ साफ जाहिर थी।
Source: www.ipl.com
वह नाचकर- कूदकर अपनी इस खुशी का इजहार कर रही थीं।
Source: www.ipl.com
सोशल मीडिया पर काव्या की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं।
Source: www.ipl.com
काव्या ऑक्शन में तो सक्रिय रहती ही हैं बल्कि लगभग हर मैच में स्टैंड्स में भी नजर आती हैं।
Source: www.ipl.com
काव्या मारन एसआरएच की सीईओ हैं। वह बिजनेसमैन कालानिथि मारन की बेटी हैं।
Source: www.ipl.com
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी