SRH की जीत में छा गई टीम मालकिन

सनराइजर्स हैदराबाद ने 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को मात दी।

हैदराबाद ने इस मैच में 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर खड़ा किया।

मैच में छक्के-चौकों की बरसात हो रही थी। हैदराबादी फैंस झूम रहे थे।

टीम का प्रदर्शन देखकर मालकिन काव्या मारन के चेहरे पर भी खुशी साफ साफ जाहिर थी।

वह नाचकर- कूदकर अपनी इस खुशी का इजहार कर रही थीं।

सोशल मीडिया पर काव्या की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं।

काव्या ऑक्शन में तो सक्रिय रहती ही हैं बल्कि लगभग हर मैच में स्टैंड्स में भी नजर आती हैं।

काव्या मारन एसआरएच की सीईओ हैं। वह बिजनेसमैन कालानिथि मारन की बेटी हैं।