क्या केकेआर जीतेगा फाइनल? हैरान कर देगा यह आंकड़ा

आईपीएल 2024 के फाइनल में मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना होगा।

केकेआर की टीम अंकतालिका में टॉप स्थान पर थी जबकि हैदराबाद दूसरे स्थान पर था।

यह दोनों ही टीमें पहले क्वालिफायर में भी आमने-सामने थीं और तब कोलकाता ने बाजी मारी थी।

हैदराबाद ने दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान को हराकर फाइनल की जगह पक्की की।

दोनों ही टीमें मजबूत दावेदार हैं लेकिन एक ऐसा आंकड़ा जो कि केकेआर के पक्ष में है।

साल 2018 से लेकर 2023 तक वही टीम आईपीएल चैंपियन बनी है जो कि पहला क्वालिफायर जीती है।

अगर यही क्रम जारी रहता है तो केकेआर को फायदा मिलेगा।

हालांकि हैदराबाद की टीम अपना तीसरा खिताब जीतने के लिए जी जान लगाने को तैयार है।