IPL 2024 से बाहर हो गए ये स्टार खिलाड़ी

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 संस्करण से चूकने वाले नवीनतम भारतीय खिलाड़ी हैं। इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में टखने की सर्जरी कराई है।

मोहम्मद शमी

शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। उनका आईपीएल तथा वेस्टइंडीज और USA में होने वाले 2024 टी20 विश्व कप दोनों में खेलना संदिग्ध है।

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा भी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स का यह तेज गेंदबाज आईपीएल के पिछले सीजन में भी नहीं खेला था।

गस एटकिंसन

इंग्लैंड के गस एटकिंसन वर्कलोड मैनजेमेंट के कारण IPL 2024 से हट गए हैं। उनकी जगह केकेआर ने श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा को शामिल किया है।

दुष्मंता चमीरा

6 फीट लंबे 32 साल के दुष्मंता चमीरा ने अब तक 119 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 118 विकेट लिए हैं। वह 4 बार मैच में 4-4 विकेट ले चुके हैं।

मार्क वुड

वर्कलोड मैनजेमेंट के कारण ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी आईपीएल के सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी सेवाएं नहीं देंगे।

शमार जोसेफ

LSG ने मार्क वुड की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को टीम में शामिल किया है। शमार जोसेफ ने अब तक सिर्फ 2 ही टी20 खेले हैं।

जेसन राय

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय निजी कारणों से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। केकेआर ने उनकी जगह फिल साल्ट को शामिल किया है।

फिल साल्ट

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट टी20 क्रिकेट का जाना-पहचाना नाम है। वह 228 मैच में 5308 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक भी शामिल हैं।