Mar 23, 2024
आरसीबी की आईपीएल 2024 में शुरुआत हार के साथ हुई। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के पहले मैच में उन्हें 6 विकेट से मात दी।
Source: other
आरसीबी के लिए सीजन का पहला मैच खेलना ज्यादातर अनलकी साबित हुआ है।
Source: www.ipl.com
टीम ने अब तक पांच बार सीजन ओपनर मुकाबला खेला है। उसमें से वह केवल एक ही मैच जीत पाया है।
Source: www.ipl.com
साल 2008 में उसे केकेआर ने 140 रन से मात दी थी।
Source: www.ipl.com
साल 2017 में भी टीम ने सीजन का पहला मैच खेला और उसे 35 रन से हार मिली।
Source: www.ipl.com
2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में उसे हार मिली।
Source: www.ipl.com
2021 में पहली बार ऐसा मौका आया जब टीम ने सीजन का पहला मैच खेला और जीत हासिल की।
Source: www.ipl.com
2021 में उसने मुंबई इंडियंस का सामना किया था। आरसीबी ने यह मैच 2 विकेट से जीता।
Source: www.ipl.com
IPL के डेथ ओवर्स (16-20) में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट, ऋषभ पंत हैं नंबर 1