Mar 23, 2024

RCB के लिए लकी नहीं सीजन का पहला मैच खेलना

Riya Kasana

आरसीबी की आईपीएल 2024 में शुरुआत हार के साथ हुई। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के पहले मैच में उन्हें 6 विकेट से मात दी।

Source: other

आरसीबी के लिए सीजन का पहला मैच खेलना ज्यादातर अनलकी साबित हुआ है।

Source: www.ipl.com

टीम ने अब तक पांच बार सीजन ओपनर मुकाबला खेला है। उसमें से वह केवल एक ही मैच जीत पाया है।

Source: www.ipl.com

साल 2008 में उसे केकेआर ने 140 रन से मात दी थी।

Source: www.ipl.com

साल 2017 में भी टीम ने सीजन का पहला मैच खेला और उसे 35 रन से हार मिली।

Source: www.ipl.com

2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में उसे हार मिली।

Source: www.ipl.com

2021 में पहली बार ऐसा मौका आया जब टीम ने सीजन का पहला मैच खेला और जीत हासिल की।

Source: www.ipl.com

2021 में उसने मुंबई इंडियंस का सामना किया था। आरसीबी ने यह मैच 2 विकेट से जीता।

Source: www.ipl.com

IPL के डेथ ओवर्स (16-20) में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट, ऋषभ पंत हैं नंबर 1