आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले मैच में 28 रन से हार गई।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 19.4 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 153 रन ही बना पाई।
इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2024 में ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में घरेलू मैदान पर हारने वाली पहली टीम भी बनी थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 29 मार्च की रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया था।
उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन की तूफानी पारी के दम 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बना मैच जीत लिया था।