Mar 07, 2024
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पूरे 16 सीजन में खेले हैं। वह 17वें में भी खेलेंगे।
Source: express-archives
34 साल के मनीष पांडे इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई देंग। वह लीग के इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं।
Source: express-archives
ऋद्धिमान साहा भले ही भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ज्यादा न खेल पाए हों, लेकिन वह आईपीएल में हर सीजन में खेले हैं। फिलहाल वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं।
38 साल के शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर हुए 1 साल से ज्यादा का वक्त हो गया। वह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे।
39 साल के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद संन्यास का मन बना लिया है। वह 2008 से 2003 तक केवल 2 मैच ही नहीं खेले हैं। इस साल आरसीबी का हिस्सा होंगे।
रोहित शर्मा की गिनती लीग के सबसे सफल कप्तानों में होती है। वह इस साल हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे।
आईपीएल 2008 से लेकर अबतक विराट कोहली केवल एक टीम के लिए खेले हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस साल भी खेलते दिखेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आईपीएल में वह इस साल भी खेलते दिखेंगे। फैंस चाहेंगे कि एक बार फिर वह कमेंटेटर को संन्यास के सवाल पर Definately not कहकर जवाब दें।
Source: express-archives
IPL में 1 टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज